राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव 08 मई को-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 07 at 7.58.02 PM

जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ में 8 मई को शाम 6:00 बजे आयोजित होगा

कार्यक्रम के पूर्व बालिकाओं की कलश यात्रा 5:00 बजे उत्कृष्ट खेल मैदान से प्रारंभ होगी जो बस स्टैंड होते हुए वापस उत्कृष्ट खेल मैदान पर पहुंचेगी—

झाबुआ 07 मई ,2022 ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव 08 मई को शाम 6:30 से लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के माध्यम से लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं से एंड्रायड एप लाडली ई संवाद का शुभारंभ कर लाडली बालिकाओं से संवाद स्थापित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण एनआईसी द्वारा लाईव वेबकास्ट के द्वारा किया जाएगा, जिसका लिंक htts://webcast.gov.in/mp/cmevents?lang=hi है। WhatsApp Image 2022 05 07 at 7.58.01 PM 1उक्त लिंक से जुड़कर सभी लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाए, उनके अभिभावक व नागरिकों से सहभागी बनने की अपील की गई है। लाडली लक्ष्मी उत्सव (2 मई से 11 मई 2022 )तक आयोजित होंगे ! इसी तारतम्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम 8 मई को उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ में साय 6:00 बजे से आयोजित होगा ! कार्यक्रम के पूर्व बालिकाओं की कलश यात्रा 5 बजे उत्कृष्ट मैदान से बस स्टेशन चौराहा होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर लौटेगी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि गुमान सिंह डामोर, सांसद रतलाम – झाबुआ संसदीय क्षेत्र होंगे ! विशेष अतिथि कांतिलाल भूरिया, विधायक झाबुआ रहेंगे! कार्यक्रम की अध्यक्षता नायक जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जिला झाबुआ के द्वारा की जाएगी! कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है! आमंत्रण पत्र जिले के सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला अधिकारी, कर्मचारी, एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति हेतु दिया गया है !

Share This Article
Leave a Comment