तीन आईपीएस को मिलेगी कलंक से मुक्ति-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

मप्र के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों संजय माने, सुशोभन बैनर्जी और बी मधुकुमार को जल्दी ही क्लीनचिट मिल सकती है। कमलनाथ सरकार के समय आयकर छापों के दौरान इन अफसरों पर कालाधन इधर से उधर करने के आरोप लगे थे। केन्द्रीय चुनाव आयोग की अनुशंसा पर मप्र सरकार ने इन तीनों अफसरों को शोकॉज नोटिस जारी किये थे। बताया जाता है कि इस छापे के संबंध में आयकर विभाग की फाइनल रिपोर्ट में इन अफसरों के नाम नहीं हैं। इसी आधार पर इन अफसरों के आग्रह पर राज्य सरकार ने तीनों अफसरों को क्लीनचिट देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। उम्मीद है जल्दी ही तीनों अफसर इस कलंक से बाहर हो जाएंगे। इन अफसरों में संजय माने रिटायर हो गये हैं। बी मधुकुमार इसी माह रिटायर होने वाले हैं। जबकि सुशोभन बैनर्जी अगले वर्ष रिटायर होंगे।

Share This Article
Leave a Comment