भू माफिया के कब्जे से करोड़ों की शासकीय जमीन कराई खाली
सिंगरौली 25 मार्च 2022/प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह निर्देशन में जिला प्रशासान द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस तारतम्य में आज जिला प्रशासन द्वारा मोरवा क्षेत्र के ग्राम पंजरेह में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर करोड़ों रुपए की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। विदित हो कि सरकारी जामीन पर अतिक्रमण करने पर भू माफियाओं के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण संस्थित कर नियमानुसार कार्यवाही उपरांत बेदखली का आदेश पारित कर बेदखली नोटिस जारी किया गया था। किंतु संबंधितो के द्वारा नियत समय में भूमि खाली नहीं किए जाने पर आज जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
एसडीएम सिंगरौली श्री ऋषि पवार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा करीब एक एकड़ साढ़े बारह डिसमिल की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था जिसका मूल्य ’एक करोड़ नौ लाख 99 हजार 9 रुपए ’ बताया अनुमति है। उन्होने बताया कि नगर निगम की 20 डिसमील भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर भूमि को अपने कब्जे में लेकर निर्माण कार्य कर रखा था जिसकी बाजार मूल्य 3620200 है।उन्होने बताया कि आए दिन भू माफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है। जिसे लेकर प्रशासन ने अब सख्त तेवर इख्तियार करना शुरू कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि इस मामले में भी अतिक्रमणकारियों पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर धारा 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर विधि अनुसार दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। इस प्रकार ग्राम पंजरेह में कुल 0.535 हेक्टेयर अतीक्रमित भूमि जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ है को मुक्त कराया गया। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम ऋषि पवार के नेतृत्व में तहसीलदार मोरवा दिवाकर सिंह, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी समेत भारी संख्या में पुलिस बल, नगर निगम व राजस्व टीम की मौजूदगी में कई घंटों के प्रयास के बाद शासकीय जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को खाली कराया गया।