यूपी के बरेली में दुष्कर्म के आरोपियों ने दवा लेने जा रहे किसान के पीट पीटकर मार डाला ।बचाने आये बेटो पर भी आरोपियों ने तमंचा तान दिया बोले अपनी खैरियत चाहते हो तो यहां से चले जाओ ।जिसके म्रतक के बेटो ने गांव आकर बताया कि आरोपी लोग उसके पिता को मार रहे ।गांव के लोग जब घटना स्थल पर पहुचे तो जब तक किसान की मौत हो चुकी है । बताया जा रहा है कि किसान के परिवार की युवती के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म किया था ।जिसमे किसान ने मीरगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे आरोपी समझौते का दबाब बना रहे थे।
थाना मीरगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत दियोरिया अब्दुल्ला गंज के मजरा अजमत गंज में आज दोपहर 11: 30 बजे फूल सिंह अपने पुत्र के साथ राईया नगला एक डॉक्टर के पास दवा लेने जा रहे थे गांव से चंद कदम दूर पर एक पिप्रमेंट की फैक्ट्री के पास अजमत गंज निवासी रामस्वरूप भगवान दास महेंद्र राहुल चार लोगों ने मिलकर फूल सिंह व उनके पुत्र जयलाल को रास्ते में रोककर रामस्वरूप ने उनके तीन अन्य साथियों ने जयलाल पर पहले हमला किया फिर उनके साथ पिता को गाड़ी से उतार कर उन पर हमला कर दिया ।बचाने आये बेटे पर तमंचा तान दिया बोले कि अपनी खैरियत चाहते हो तो यहां से चले जाओ जिसके बाद जयपाल अपनी जान बचा के बहा से गांव की तरफ भाग गया। जय लाल ने गांव में आकर बताया कि आरोपी उस के पिता को मार रहे है तुरंत गांव वाले जय लाल के साथ
मौके पर पहुंचे जहां पर फूल सिंह मृत पड़े हुए थे और आरोपी लोग बहा से भाग चुके थे व जय लाल अपने पिता की लाश को घटनास्थल से उठाकर घर ले आए ।और मामले की सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली के लिए भेज दिया ।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक साल पहले फूल सिंह के परिवार की युवती के साथ दुष्कर्म किया था जिसमे म्रतक ने मीरगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे आरोपी समझौता करने का दबाब बना रहे थे जब फूल सिंह ने समझौते के लिए मना कर दिया तो उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
एस पी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि गांव के रहने वाले युवकों ने एक किसान को पीट पीटकर मार दिया ।जिसमें किसान के सर पर चोट लगने के कारण मौत हो गई ।म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।