हरदोई पिहानी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मंसूर नगर के एक खेत में नर कंकाल के कुछ अवशेष पाए गए कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान चुन्नू के रूप में हुई चुन्नू उम्र लगभग 60 वर्ष 12 सितंबर 2022 से लापता है चुन्नू पूर्व निवासी चौहानापुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी जिला शाहजहांपुर में रहते थे लगभग 25 वर्षों से मंसूरनगर थाना पिहानी में रह रहे हैं चुन्नू के रिश्तेदार चंद्रशेखर मिश्रा ने पिहानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी आज गन्ने की छिलाई करते समय करुणा शंकर त्रिपाठी निवासी मंसूरनगर के खेत में नर कंकाल मिलने पर लोगों ने सूचना खेत मालिक व ग्रामीणों को दी कोतवाली में सूचना दी गई मौके पर पहुंचे कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने जांच शुरू करवा दी ।रिश्तेदारों ने बताया शर्ट की पहचान कर चुन्नू के होने की आशंका व्यक्त की है जिसकी जांच कराई जा रही है।