जिला कटनी – भू माफिया से मुक्त कराई भूमियों पर निगरानी रखें। यदि कब्जा हटाने के बाद भी बार-बार अतिक्रमण किया जा रहा है तो नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराएं। माफिया संबंधी जो भी कार्रवाई जिले में हो रही है, उसको पोर्टल पर लगातार अपडेट भी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, माफिया अभियान की संयुक्त समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन स्थानों से कब्जा हटाने की कार्रवाई की जानी है, वहां नोटिस चस्पा करने के साथ ही एनाउंस कराएं और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कराएं। सरकारी भूमियों से कब्जा हटाने की कार्रवाई के साथ ही निजी भूमियों पर जबरन कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।
संयुक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने सभी थाना प्रभारियों व राजस्व अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में उद्योगों या अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों का वेरीफिकेशन कराने और होटलों में भी सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किए। बैठक के प्रारंभ में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने माफिया अभियान के तहत की गई कार्रवाई का विवरण पीपीटी के माध्यम से दिया। जिसमें कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
डेरों में बसे लोगों की भी कराएं जांच
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने डेरों में बसने वाले लोगों की भी जांच करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बरगवां के पास निजी भूमि में बसे बाहरी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी एकत्र करें। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां-जहां पर डेरों में लोग रह रहे हैं, उनकी भी जांच करें कि कोई अपराधिक तत्व तो उनमें शरण लेकर नहीं रह रहे हैं।
चौराहों पर यातायात सुगम बनाने, करें काम
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में शहर के मुख्य चौराहों में यातायात सुगम करने प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े न हों, इसपर विशेष फोकस करें। सुभाष चौक से स्टेशन चौराहे तक सेंटर पार्किंग हटाने के लिए एक सप्ताह प्रयोग के तौर पर कार्य करने और शाम को सड़क पर लगने वाली सब्जी दुकानों को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए। यातायात विभाग की मांग पर नगर निगम को एक वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए। मुख्य मार्ग में आगे तक दुकान लगाने बनाए गए शेडों को हटाने के लिए प्वाइंट निर्धारित कर कार्रवाई करने और कन्हवारा बस्ती के अंदर लगने वाले जाम से निजात दिलाने भी अमले को सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाने के निर्देश बैठक में प्रदान किए गए। सागर पुलिया के नीचे बनने वाली सड़क के कार्य को प्रारंभ कराने के लिए यातायात विभाग व पुलिस को संयुक्त रूप से मार्ग परिवर्तित करने के लिए निरीक्षण कर व्यवस्था बनाने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिए।
मुरम के सेंपल लेकर कराएं जांच
मुरम की आड़ में लेटराइट का खनन न हो, इसको लेकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में स्वीकृत मुरम खदानों में किए जा रहे खनन के सेंपल लेकर उनकी लैब से जांच कराने के निर्देश दिए। राशन की कालाबाजारी करने वालों पर सतत कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही शराब के अवैध कारोबार पर कम कार्रवाई होने पर आबकारी विभाग को नोटिस जारी करने व कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने और जुहला बाइपास में चौकी के लिए जमीन सुरक्षित करने व बाकल थाना के लिए शासकीय खाली पड़े भवन की व्यवस्था कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी, राजस्व विभाग, फूड विभाग, खनिज, परिवहन विभाग सहित सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे।