माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दसवीं का आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें मझगवां के योगेंद्र मिश्रा बब्लू एवं संचिता मिश्रा आंचलिक समाचार की चीफ ब्यूरो की पुत्री मान्या मिश्रा ने दसवीं में अपने क्षेत्र मझगवां का नाम रोशन किया । मान्या मिश्रा ने शासकीय कन्या शाला माध्यमिक विद्यालय मझगवां मैं 500 में 427 अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया गुरुजनों व चिंतको एवं सांसद गणेश सिंह मंत्री रामखेलावन पटेल संगीता तिवारी लल्लन तिवारी डॉ आशीष गर्ग आकर्षण गर्ग अंकित तिवारी ने मान्या मिश्रा के प्रति आभार प्रकट किया व मान्या मिश्रा की उज्जल भविष्य की कामना की।
शासकीय कन्या शाला मझगवां की लड़कियों ने भी बाजी मारी प्रथम स्थान मान्या मिश्रा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment