खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के ग्राम ढढरूआ से है, जहां दबंगों ने कूट रचित तरीके से पैतृक संपत्ति को बिक्री कर दिया, अब गांव में दहशत फैलाने को, लाठी-डंडों से लैस होकर गरीब का आशियाना ही उजाड़ दिया. चूल्हे भी तोड़ डाले, जमीन ना खाली करने पर, जान से हाथ धोने तक की धमकी दे डाली. गरीब परिवार दबंगों के खौफ से दहशत में है, पुलिस भी कार्यवाही नहीं कर रही, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है!
ढढरूआ गांव निवासी लल्लू पुत्र जोरावर कि गांव में 150 वर्ग गज, आवासीय और पैत्रक जमीन है, जिसमें लगभग 20 साल पुराने नीम के पेड़ खड़े हुए हैं, आर्थिक तंगी के चलते पक्के मकान की जगह झोपड़ी पड़ी हुई है. आरोप है नगर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी दबंग ने, कूट रचित तरीके से बेचारे गरीब की पैत्रक जमीन, गांव के ही अनिल पुत्र रामनाथ को बिक्री कर दी. अब दबंग कब्जा करने की फिराक में है, 13 मार्च की सुबह 10:00 बक्सरिया का दबंग जमीन बिक्री किए गए, आधे दर्जन दबंगों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर, गरीब के आशियाना पहुंच, झोपड़ी तहस-नहस करके, चूल्हे भी फोड़ दिए. गरीब भूखा पेट रह गया. और गाली गलौज करते हुए, जमीन खाली करने का दबाव बनाया. दबंगों ने गांव में दहशत फैलाने और गरीब को, पैतृक संपत्ति से उखाड़ फेंकने का फंडा अपनाया है. ऐसा ना करने पर गरीब को जान से मारने की, धमकी दी है. जिससे परिवार दहशत में है, इसी मामले में गरीब पहले भी कई बा,र थाने के चक्कर लगा चुका है, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी, आज उसने दोबारा आधे दर्जन दबंगों के खिलाफ, पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार की है, कार्यवाही ना होने पर गरीब परिजनों के साथ, एसएसपी से न्याय की गुहार करेगा!
जान से मारने की धमकी से परिवार में दहशत-आंचलिक ख़बरें-रियाज अली
Leave a Comment
Leave a Comment