आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-अशोक कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read

शासन के आदेश अनुसार 18 /4/22 को आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पीपलखेड़ा मैं रखा गया। और सभी प्रकार की बीमारियों की जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गई और आयुष्मान कार्ड व हेल्थ आईडी बनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संचालक भोपाल प्रज्ञा तिवारी ।खामखेड़ा मंडल अध्यक्ष हृदेश बघेल drसंजय खरेch डा उपाध्याय सीएचएमओ विदिशा डा सतीश मौर्य बीएमओ विदिशा डॉसंजीव किरारdr संतोष किरार पीपलखेड़ा सरपंच शैलेश राय कार्यालय प्रभारी राजेश पाल डालचंद पाल बीसीएम आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी एएनएम आदि कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

Share This Article
Leave a Comment