मऊ, चित्रकूट: तहसील मऊ सभागार में शनिवार को उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने राजस्वकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने इनको सरकार की विभिन्न योजनाओं के गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन की नसीहत दी। आगाह किया कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की और राजस्वकर्मियों को निर्देश दिए कि इसका डाटा शीघ्र जमा किया जाए। इसके अलावा एसडीएम ने आईजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस, खतौनी अंश निर्धारण आदि की भी समीक्षा की। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी काम सरकार की मंशा के अनुसार कराए जाएं। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।