बैरसिया :::लोग आज भी बैंकों पर पूरा विश्वास और भरोसा रखते हैं। लेकिन बैरसिया क्षेत्र में कुछ बैंक प्रबंधकों ने दलाल छोड़ रखे हैं। वे सीधे किसी काम की कमीशन न लेते हुए दलाल के मारफत ले रहे हैं। जिससे क्षेत्र के गरीब किसान सहित अन्य ऐसे लोग है जो लोन की चाह रखकर अपना धंधा ब रोजी रोटी रोजगार करना चाहते हैं। वे परेसान है। क्योंकि बैंक बगैर दलाल के कोई काम नही कर रही है। ओर बैंक दलालो की मंडी बनी नजर आ रही है। जहा बैंक प्रबंधक से लेकर नीचे तक के कर्मचारी दलालो के चंगुल में फस बगैर दलाल के कोई काम नही करते हैं। जहा रोज गरीब जनता और किसान व्यापारी क्रेडिट कार्ड (केसीसी ) हाउस लोन पर्सनल लोन गोल्ड लोन लिमिट ओर एजुकेशन लोन तक बैंक दलालो के मारफत दे रही है। बगैर दलाल के सीधे बैंक पहुचने वाले सेकड़ो लोग लोन के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। ओर वही काम यदि दलालो के माध्यम से प्रबंधक के पास पहुचता है तो बैंक प्रबंधक व कर्मचारी कम समय में और कम कागजी कार्यवाही के लोन पास कर देते है। बस आपको बैंक के दलाल से मिलना होगा। यही कारण रहा कि बैरसिया में बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल ग्रामीण बैंक केनरा बैंक सहित अन्य आसपास के क्षेत्र नजीराबाद रुनाहा गुनगा निपानिया सोनकच्छ ललरिया सोहाया आदि में संचालित बैंको के बैंक प्रबंधक ओर केशियर ओर फील्ड मैनेजर जांच के दायरे में फस चुके हैं। जिनमे कुछ की जांच अभी चल रही है। बावजूद जहा आज भी आप बगैर दलाल के कोई काम नही करा पायेंगे। बैंकों की योजनाओं में सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से किसानों और बैंक उपभोक्ताओं को निशुल्क मिलने वाली योजनाओं के लाभ के प्रति जागरूक होने की संख्त आवश्यकता है।।