विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने लाइट चालू मे बिजली का खंबा गिरा छज्जे पर बड़ा सा होने से टला-आंचलिक ख़बरें-महेन्द्र सिंह राजपूत

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 09 at 9.51.20 PM

करैरा ब्यूरो- नगर मे कृषि उपज के पास मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पीछे आज सुबह लगभग 5:30 पर केवल मे आग लगने के बाद केवल टूटी और लाइट का खंबा नीतीश शर्मा के छज्जे पर गिर गया और छज्जे पर लगी गिरील मे कंरेट फैल गया नितेश शर्मा ने एम पी ई वी के जे ई हरीओम यादव को फोन पर बताया तो उन्होंने दिखवाने की बात कही। जबकि नीतेश शर्मा का कहना हम विधुत विभाग को कई बार लाइट का खंबा टूटे होने का आवेदन दे चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई । आज बडा हादसा होने से बच गया कही ना कही बिधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है ।

बोक्स,,,,,
वही नगर मे एसे लाइट खंभे जो केवल की दम पर लटके हुए है अगर उन्हें शीघ्र दुरूस्त नही कराया गया तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है ।

हम टूटे हुए लाइट के खंबे की लिखत शिकायत कई बार विद्युत अधिकारियों को दे चुके हैं लेकिन आज तक खम्मा दुरूस्त नहीं कराया गया जिसका परिणाम है कि आज सुबह लगभग 5:30 लाइट का टूट कर हमारे मकान के छज्जे पर गिरा और बड़ा सा होने से बच गया।
नितेश शर्मा
निवासी कृषि उपज मंडी के पास
करैरा

हमें लाइट का खम्मा टूटने की शिकायत सुबह जैसे ही मिली हम मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को बुलाया और लाइट का खंबा केवल दुरूस्त कराने की कार्रवाई चालू की । पहले खंबा टूटने की लिखित शिकायत की थी उसकी जांच कराएंगे और आज खंबा कैसे टूटा है इसकी भी जांच कराएगे।
ईजी, हरिओम यादव
विद्युत विभाग करैरा

Share This Article
Leave a Comment