भक्तो ने खेली महादेव की होली-आँचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 79

कुछ ही दिनों पहले सुर्खियों में रहे सीहोर के जाने-माने एवं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक, पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने पूरे सीहोर में, महादेव की होली मनाने का आग्रह किया, एवं खुद स्वयं महादेव की होली मनाने में भक्तों के साथ, जुलूस में शामिल हुए, एवं भक्तों का उत्साह वर्धन किया. पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर मध्य प्रदेश ने स्वयं सीहोर में हो रही, कथा के माध्यम से स्पष्ट कहा था कि, इस बार महादेव की होली खेली जाएगी. भक्तों में बड़ा उत्साह देखा गया, एवं पूरे सीहोर में सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, एवं सभी व्यापारी वर्ग ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर, एवं छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं बहन बेटियों ने महादेव की होली का आनंद लिया. यह ऐतिहासिक होली सीहोर में पहली बार खेली गई, जिसे पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने महादेव की होली का नाम दिया.

 

Share This Article
Leave a Comment