मैहर तालाब के पास खड़ी कार में आग लग गई आग इतनी जबरदस्त रही की देखते देखते गाड़ि आधी जलकर खाक हो गई भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबु पाया बताया जाता है कि गाड़ी बीएल अग्रवाल नामक व्यक्ति की है आग लगने का कारण बैटरी से शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है पुलिस ने कार क्रमांक कीजिए 10fa 2061 मैं लगी आग मामले की सूचना दर्ज कर ली है.