गतिविधि जनभागी दारी श्रम दान से बिनैका तालाब की सफाई अभियान-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 20 at 3.24.42 PM

 

मैहर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में आज दिनांक 20/02/2022 को बिनैका तालाब में *जनभागी दारी श्रमदान अभियानचलाया गया जिनके अंतर्गत तालाब के अंदर का कचड़ा बाहर निकाला गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व मे प्राचीन धरोहर को पुर्नजीवित करने का कार्य किया जा रहा है, और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
जनभागी दारी श्रम दान अभियान में निकाय प्रमुख जितेन्द्र सिंह परिहार , सहायक यंत्री राहुल पटेल जी, उपयंत्री धीरेंद्र सिंह तोमर,रामबाबू चौरसिय, संजय चौरसिया जी, असरफ अली , अखिलेश चौहान ,महेश कुशवाहा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर छोटू मैनी, समाज सेवी अजय मिश्रा, पुरुषोत्तम चौरसिया, राजेश मिश्रा, अखिल गोयल, गुड्डू गोस्वामी , विनोद चौरसिया ,लक्ष्मी अग्रवाल , शिवओम शर्मा, सतेंद्र गुप्ता, अमन तिवारी, नीरज मिश्रा,विजय पांडे, अभिषेक सिंह, अखिलेश कुशवाहा, तमजीद खान,सहित सभी सफाई सुपरवाइजर, स्वच्छता टीम नगर पालिका व वार्डवासी का अतुल्य योगदान रहा।

धरोहर ही हमारी विरासत है

स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी आपकी थोड़ी हमारी

Share This Article
Leave a Comment