महिला विकास मंच के शपथ ग्रहण समारोह में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 27 at 7.19.19 PM 1

 

गाजीपुर – महिला विकास मंच शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस समारोह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सुरक्षा एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों से लड़ने की ताकत मिलती हैं आपको बताते चलें कि बालिकाओं के साथ दरिंदगी की घटनाएं , दहेज उत्पीड़न , घरेलू हिंसा , कार्यस्थल एवं सार्वजनिक स्थानों व प्रतिष्ठानों में महिलाओं के यौन शोषण की घटनाएं प्राय प्रकाश में आती रही है । न्यायालयो एवं कार्यालय में परिवारिक परिवाद की घटनाएं चर्चा की विषय बनी रहती है । जो महिला उत्पीड़न की श्रेणी में आती हैं ।WhatsApp Image 2022 03 27 at 7.19.18 PM पीड़ित हो या अबोध बालिका हो अथवा विवाहित बेटी या बहू हो उसकी सामाजिक सुरक्षा पुनर्वास या जीवन यापन हेतु आवश्य हर प्रकार का सहयोग देने का कार्य किया जाएगा आज का कार्यक्रम दिनांक 27, 3 ,2022 को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहनाई पैलेस बंधवा पीरनगर गाजीपुर में संपन्न हुआ । जनपद के अन्य अनेक क्षेत्रों से जुड़े लोग एवं पत्रकारिता जगत सहित साहित्य संगीत शिक्षा एवं समाजसेवी प्रबुद्ध जनों भी उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय संरक्षक माननीय विरा मालवी जी , अध्यक्ष अरुणिमा जी , चेयरमैन पीके चौधरी , सहित राष्ट्रीय कमेटी के द्वारा प्रांतीय अध्यक्षता अनीता नीतू जयसवाल अपने समस्त टीम के साथजिला अध्यक्ष मधु यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ पंकज दुबे सचिव राजेश जायसवाल संरक्षक मोहम्मद आलमगीर उपाध्यक्ष सुप्रिया जयसवाल उपसचिव प्रीति सिंह महामंत्री अमित सिंह काउंसलर डॉ शिवांगी जिया कादर खान का मन लीगल एडवाइजर अशरफ उल्लाह , क्षमा त्रिपाठी युवा जिला अध्यक्ष हिमालय जयसवाल मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष संपत राम सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मिश्रीलाल निषाद गाजीपुर जनपद के समस्त महिला एवं पुरुष मौजूद रहे ।WhatsApp Image 2022 03 27 at 7.19.19 PM इस महिला विकास मंच के तहत कार्यक्रम में सम्मानित डॉ राजेश सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष रिंम्पू सिंह , पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव , इत्यादि लोग मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment