कीर समाज की बैठक आंवलीघाट में सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 209

विगत दिन रँगपंचमी के दिन, कीर समाज की एक बैठक आंवलीघाट में सम्पन्न हुई, जिसमें सीहोर,नर्मदापुरम,भोपाल,रायसेन के पदाधिकारी एवम, सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर हुआ, एवम माँ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । बैठक की अध्यक्षता, समाज के वरिष्ठ शालीग्राम सिसोदिया ने की, प्रदेश पदाधिकारियो में मुख्य रूप से, संरक्षक जेपी कीर एवम प्रदेश अध्यक्ष कोमल वानिया , प्रदेश महामंत्री गयाप्रसाद कीर, उपस्थित रहे।बैठक में आगामी अक्षय तृतीया पर आयोजित सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई, एवम आगामी गुड़ीपडवा हिन्दू नववर्ष पर भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी, जो सलकनपुर से प्रारंभ होगी, एवम समापन दशहरा मैदान बुधनी में होगा। बैठक में स्वागत भाषण कीर समाज के जिला अध्यक्ष, डॉक्टर अशोक नायर ने दिया । युवा जिला अध्यक्ष सतीश कीर ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमे 44 पदाधिकारी शामिल है, सभी कार्यकर्ताओ को नियुक्ति पत्र दिए गए, एवम शपथ दिलाई गई,घोषणा के बाद सभी सामाजिक कार्यर्ताओं ने, गुलाल से होली खेली एवम रंगोत्सव मनाया. बैठक का संचालन श्री भीम सिंह कीर एवं, श्री ललित कीर नसररुल्लागंज ने किया।

Share This Article
Leave a Comment