आज की इस भागदौड भरे जीवन में अगर आप अपने तनाव को दूर रखना चाहते है तो आपका स्वस्थ रहना बहुत ही अनिवार्य है जिसके लिये लगातार लोगो को प्रेरणा बना देने वाले छतरपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री विवेक सिंह कुकरेले ने आज 27/04/22 को जब छतरपुर से पन्ना आते समय दौड़ लगाते हुऐ केन नदी के पुल से दौडते हुये पन्ना तक तकरीबन 21 किलोमीटर की दौड़ लगाते हुऐ ढाई घन्टे में पूरा किया। ये मेराथन दौडने वाले युवाओं के लिये प्रेरणा श्रोत बने छतरपुर डी.आई.जी.