मुलायम सिंह यादव जन नेता थे अशोक दांगी बगदा-आँचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 11 at 2.31.15 PM

आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर दिनाँक 11 /10/2022 को देश के पूर्व रक्षामंत्री उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र स्व.नेताजी मुलायम सिंह यादव जी को श्रदांजलि कार्यकम किया गया है सभा की अध्यक्षता अशोक दांगी बगदा ने की
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अशोक दांगी बगदा ने कहा कि मुलायम सिंह जी उत्तर प्रदेश के तीन वार मुख्यमंत्री एवं एक बार देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम जी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री रहते हुए क ई बिकास योजनाएं शुरू की एवं वो रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने जवानों के शव घर लाने का कानून बना दिया था उनके रक्षा मंत्री के पहले जो जवान शहीद हो जाता था उसके जूते एवं कपड़े घर आते थे तो उन्होंने इस कानून में संशोधन कर दिया
सभा सभी कांग्रेस साथियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और पूर्व मुख्यमंत्री की रखी तस्वीर पर पुस्प अर्पित किए गए और कांग्रेस के सभी साथियों ने 2 मिनट का मोन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित कर नमन किया
इस कार्यकृम में प्रीतम मित्रा, श्रमिक नेता अंबिका शर्मा, रामनारायण पटैरिया,पातीराम पाल फौजी,अजय शुक्ला,बीके नामदेव,अनिल राज श्रीवास्तव, तारिक किलेदार,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव सुरेश झा जगन्नाथ अहिरवार बिक्रम दांगी दतिया,रामदास उत्साही, बिक्रम दांगी तैडोत,आशीष तिवारी मोहनस्वरूप श्रीवास्तव, कांग्रेस सचिव सुनील खटीक, जगन्नाथ अहिरवार,संजीव दांगी सासूती, राजेंद्र दांगी, आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share This Article
Leave a Comment