अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई जारी, 1235 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त,8 प्रकरण दर्ज-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 18 at 8.29.20 PM

 

जिला कटनी -अवैध मदिरा के संग्रहण ,परिवहन, विक्रय ,निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त विजयराघवगढ में शांतिनगर, घुनसुर, रजरवारा, दडौरी, में श्रीमति ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें आबकारी की टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1235 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 13 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 8 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये।

मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 64 हजार रूपये है।

उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, मोना दुबे, आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

Share This Article
Leave a Comment