होली के दिन मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर खाक-आँचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 180

 

तेदूखेडा-तेजगढ़ राजस्व मंडल के तेजगढ़ अंतर्गत, ग्राम कुलुवा दिनारी निवासी अनूप सिंह, पिता बाबू सिंह, नारान सिह पिता भाव सिंह, गनेशी बाई श्याम बाई, एक ही मकान मे चार परिवार रहते है. अचानक घर मे आग लगने घर घर गृहस्थी का सामान जलकर, खाक हो गया है। आग किस कारण से लगी, इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। आगजनी की घटना से घर मे रखा खाने पीने का अनाज, दैनिक उपयोग अन्य सामग्री जलकर खाक. जिसकी रिपोर्ट तेजगढ़ थाने दर्ज की गई हैं। आगजनी की घटना लाखों रुपए से अधिक आर्थिक क्षति हुई हैं। नुकसान की रिपोर्ट तेजगढ़ थाने दर्ज करवाई गई हैं।अनूप सिंह, नारान सिह, गनेशी बाई, श्याम बाई, ने बताया घर मे उड़ती आग की लपटों के समय, गांव मे दुखद निधन परिवारों में गये थे. घर मे आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई थी. मौके पर पहुंच कर देखा, घर मे लगीं आग से घर गृहस्थी का पूरा सामना जलकर खाक हो गया था।आगजनी की इस घटना से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है. आगजनी से हुई आर्थिक क्षतिपूर्ति सहायता राशि देने ,कि शासन प्रसाशन से मांग की है। तेजगढ़ नायाप तहसीलदार विजय साहू के द्वारा, मौका स्थल पर पटवारी को भेजकर आग से हुई, आर्थिक क्षति पूर्ति मुआवजा प्रकरण रिपोर्ट तैयार करने निदेश जारी किए हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment