निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अमजद खान

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 27 at 9.07.07 PM

 

इंदौर!! जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने जांच होनी चाहिए …
: जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।’ चंपा बाग रहवासी संघ के निसार गोप एवं श्री हरि पूर्वी निसोदे सामाजिक सेवा संस्था के राकेश निसौदे विशेषज्ञ डॉक्टर विकास बिरला डॉक्टर बीआर गुर्जर डॉक्टर रितेश अग्रवाल ने चंपा बाग स्थित मदरसा आताएं मुस्तफा में सेवा कुंज हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कहीं। शिविर में 1000 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।
निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में चर्म रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।WhatsApp Image 2022 03 27 at 9.07.05 PM

डॉक्टरो ने बताया कि नेत्र रोग जांच के बाद मरीजों को चश्में भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद इफ्तेखार मुन्ना अंसारी, निसार गोप मोहम्मद चाचा गोटू भाई बाबू दिन भाई जिया अंसारी शाकिर आगवान पिंटू गोरी आदिल भाई, एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद थे

Share This Article
Leave a Comment