ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में लो वोल्टेज ,बार बार ट्रिपिंग और अघोषित कटौती से लोग परेशान, युवा कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 26 at 4.53.35 PM

 

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में पिछले एक महीने से लो वोल्जेज ,बार बार ट्रिपिंग अघोषित कटौती होने से लोग गर्मी के बढ़ते तापमान से बहुत परेशान हो रहे है व लो बोल्टेज होने के कारण नल जल के पंप भी लोड न मिलने से पानी की सप्लाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण धूप में हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर है । किसानों को सिंचाई के लिये दिन रात जगाकर लाइट का इंतजार करना पड़ रहा है । पर लाइट की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज होने से किसान अत्यधिक परेशान है । WhatsApp Image 2022 04 26 at 4.53.32 PMलाइट की अपरडिपर ट्रिपिंग के कारण उपकरण भी जल रहे है,लो बोल्जेज होने के कारण किसानों के पम्प भी लोड नही उठा पा रहे है । दिन रात में तकरीबन 25 से अधिक बार ट्रीपिग होने के कारण क्षेत्रीय नागरिकों को अधिक परेशानी हो रही है । क्षेत्रवासी लगभग 43 डिग्री के तापमान में पूरी दोपहर गर्मी से परेशान रहते हैं। युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की किसान विरोधी सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती,जले ट्रांसफार्मर को बदलने व मुरवारी सब स्टेशन को प्रारंभ कराने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा का घेराव किया गया एवं ज्ञापन सौंपकर लो वोल्जेज ,बार बार ट्रिपिंग की अघोषित कटौती को बंद करने की मांग की है । WhatsApp Image 2022 04 26 at 4.53.32 PMबड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह ने कहा की किसानों एवं घरेलू विधुत समस्या का समाधान तीन दिवस में नही हुआ तो सरकार के विरोध में उग्र आंदोलन करने में विवष होना पड़ेगा। जिसमें विकास निगम बड़वारा डॉ शर्मा, रवि अवस्थी, रामखेलावन मिश्रा, सुरेश सोनी, विकास जैन, आनंद मिश्रा, राजेश पटेल अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment