जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में पिछले एक महीने से लो वोल्जेज ,बार बार ट्रिपिंग अघोषित कटौती होने से लोग गर्मी के बढ़ते तापमान से बहुत परेशान हो रहे है व लो बोल्टेज होने के कारण नल जल के पंप भी लोड न मिलने से पानी की सप्लाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण धूप में हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर है । किसानों को सिंचाई के लिये दिन रात जगाकर लाइट का इंतजार करना पड़ रहा है । पर लाइट की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज होने से किसान अत्यधिक परेशान है । लाइट की अपरडिपर ट्रिपिंग के कारण उपकरण भी जल रहे है,लो बोल्जेज होने के कारण किसानों के पम्प भी लोड नही उठा पा रहे है । दिन रात में तकरीबन 25 से अधिक बार ट्रीपिग होने के कारण क्षेत्रीय नागरिकों को अधिक परेशानी हो रही है । क्षेत्रवासी लगभग 43 डिग्री के तापमान में पूरी दोपहर गर्मी से परेशान रहते हैं। युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की किसान विरोधी सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती,जले ट्रांसफार्मर को बदलने व मुरवारी सब स्टेशन को प्रारंभ कराने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा का घेराव किया गया एवं ज्ञापन सौंपकर लो वोल्जेज ,बार बार ट्रिपिंग की अघोषित कटौती को बंद करने की मांग की है । बड़वारा विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह ने कहा की किसानों एवं घरेलू विधुत समस्या का समाधान तीन दिवस में नही हुआ तो सरकार के विरोध में उग्र आंदोलन करने में विवष होना पड़ेगा। जिसमें विकास निगम बड़वारा डॉ शर्मा, रवि अवस्थी, रामखेलावन मिश्रा, सुरेश सोनी, विकास जैन, आनंद मिश्रा, राजेश पटेल अन्य लोग उपस्थित रहे।