मुर्गी फार्म में अचानक आग लगने से चार हज़ार मुर्गी के बच्चे जलकर हुए खाक पीड़ित का रो रोकर बुरा हाल ।
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के टाडां सादात गांव में, एक मुर्गी फार्म में अचानक आग लग गई. जिसमें करीब चार हजार मुर्गी के बच्चे जलकर खाक हो गए, इस दौरान आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने, जब तक आग पर काबू पाया तब तक, पूरा मुर्गी फार्म जलकर राख हो गया ।
जानकारी के अनुसार, टाडां सादात गांव में आबादी से दूर एक मिल के पास इरफान पुत्र इब्राहिम का मुर्गी का फार्म है, बताया जा रहा है कि, शाम के लगभग 6 बजे फार्म पर काम करने वाला साहिल मुर्गी के बच्चों को दाना डाल रहा था. तभी मुर्गी फार्म में अचानक आग लग गई ।
बताया जा रहा है कि, फार्म में आग लगने से, इरफान का लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया , इस घटना के बाद पीड़ित का रो रोकर बुरा हाल है ।