जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना उमरियापान के पुलिस बल शासन के निर्देशन पर चला जा रहे अभियान में अवैध मदिरा शराब, सट्टा में अंकुश लगाते हुए बाखूबी कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा द्वारा गठित टीम ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह दविस देकर ग्राम खेरवा पौड़ी में ओंकार पिता लाल जी चौबे के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब एवं ग्राम मंगेली मैं राजा पिता धन सिंह गौड़ के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब तथा ग्राम धनवाही मैं फागुनी बाई के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब जुमला 17 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब कीमती 3400रुपया की जप्त कर 34ए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई व उमरियापान कस्बा मैं प्रकाश चौरसिया के पास से सट्टा पट्टी नगदी ₹460 एवं यशवंत दहिया के कब्जे से सट्टा पट्टी नगदी ₹180 जप्त कर 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वहीं ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि अवैध शराब पर कार्रवाई के अंतर्गत थाना ढीमरखेड़ा द्वारा तकरीबन 60 किलो अवैध महुआ लाहन को नष्ट किया गया एवं 11 लीटर देसी हाथ भट्टी महुआ शराब की जब्ती बनाई गई। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण कायम किए गए।