महेंद्र पाल सेंधव का 2 साल का कार्यकाल रहा सराहनीय कार्यकालों में
सेवाकाल में स्थानांतरण शासन की एक प्रक्रिया है। उस प्रक्रिया का निर्वहन करते हुए जहां भी रहो वहां भी यहां के कार्यकाल की तरह पूरी मुस्तेदी के साथ कानून व्यवस्था बनाने का काम करो यह बात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने स्थानांतरित हुए भितरवार थाने से जनकगंज थाने महेंद्र पाल सेंधव से कही । जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा भितरवार थाने के सब इंसपेक्टर महेंद्र पाल सेंधव का जनकगंज थाने ट्रांसफर किया गया। स्थानांतरित होने पर आज शनिवार को भितरवार थाने में सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सेंधव को थाना प्रभारी व समस्त स्टाफ ने पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी। वहीं इस दौरान स्थान्तरित हुए सब इंस्पेक्टर महेन्द्र पाल ने अपने सीनियर अधिकारी थाना प्रभारी राजकुमारी परमार की कार्यशैली की जमकर सराहना की। इस मौके पर पुलिस थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।