हवाला कारोबार का खुलासा, करोड़ों का हिसाब-किताब व 42 लाख नकद मिले-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

नोट गिनने की दो मशीनें भी मिलीं, झांसी और ग्वालियर से मंगाया जाता था सोना
सराफा मेन रोड पर स्थित अखाल मार्केट की छोटो सो दुकान से संचालित होने वाले बड़े हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस और इनकम टैक्स की संयुक्त कार्रवाई में 42 लाख 54 हजार 300 रुपए, नीट गिनने की दो मशीनें और करोड़ों के लेन-देन का हिसाब-किताब मिला। इस हवाला कारोबार के तार देश के कई शहरों से जुड़े होने की जानकारी मिली है। सराफा कारोबार में भी हवाला की रकम का इस्तेमाल किया जा रहा था। हवाला कारोबारी के दो कर्मचारियों (अमित और शुभम) समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम जब्त कर आगे की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है। कार्रवाई के दौरान काउंटर के ड्रॉअर में दस-बीस के ऐसे नोट मिले, जिन पर पेंसिल से नंबर लिखे हुए थे। इसके अलावा रबर से लिपटी हुई पचियों का ढेर मिला, जिसमें हवाला की रकमों का हिसाब-किताब लिखा हुआ है।
हवाला की रकम से खरीदा जाता था सोना अमित और शुभम ने पुलिस को बताया कि वे लोग शहर के व्यापारियों द्वारा पहुंचाई जाने वाली स्कम को एकत्रित करने के बाद विपिन को देते थे। विपिन ग्वालियर व झांसी से हवाला

Share This Article
Leave a Comment