जिले से हज के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों का टीकाकरण किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 18 at 6.28.23 PM

झाबुआ 18 जून, 2022 ! झाबुआ जिले से हज यात्रा को जाने वाले हाजीयो का टीकाकरण आज दिनॉक 18/6/22 को माननीय कलेक्टर सोमेश मिश्रा, डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ, डॉ बी एस बघेल सिविल सर्जन, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी,डॉ फैजल पटेल व अब्दुल समद खान जिला अध्यक्ष आल ईंडिया वेलफेयर सोसायटी झाबुआ के समन्वयन से जिला चिकित्सालय झाबुआ में कुल पॉच हजयात्रीयो 1 मोहम्मद पिता ख्वाजा बक्श,

 

WhatsApp Image 2022 06 18 at 6.28.23 PM 1
2आशीक पिता सिद्धीकी,
3नसीम बी पति आशीक ,
4मोहम्मद फारूक पिता सुलेमान,
5जैनब बी पति मोहम्मद फारूक ,का टीकाकरण श्रीमति वर्षा बिलवाल,श्रीमति नीलम मंडलोई व सुपरवाइज़र एसएन सोनी के द्वारा किया गया।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा सफल होने के लिये सभी हज यात्रीयो को शुभकामनायें प्रेषित की गई।

Share This Article
Leave a Comment