मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सिमारिया गांव मे दो आदिवासी ग्रामीणों की बर्बर हत्या की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जयस संगठन द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।
सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत ग्राम सिमारिया मैं 2 मई 2022 की देर रात दो आदिवासी ग्रामीणों की पीट-पीटकर बर्बर हत्या कर दी गई यह बेहद खेदजनक है। जयस संगठन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता है, कि जिस तरह से प्रदेश में पुलिस प्रशासन व कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती दी जाकर आदिवासी समुदाय पर बर्बर अत्याचार और उत्पीड़न किया जा रहा है। आदिवासियों के उत्पीड़न के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने या अपराधियों को समरक्षण दिए जाने से आपकी सरकार की नियत पर प्रदेश के आदिवासियों मैं संदेह और आक्रोश व्याप्त है राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति बनी रही हैं।
आपसे निवेदन है कि उपरोक्त दोनों आदिवासी ग्रामीणों की बर्बर हत्या ( मॉब लिंचिंग) की न्यायिक जांच कर फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनवाई कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें और दोनों आदिवासी मृतको के परिजनों को प्रति मृतक दो करोड रुपए मुआवजा राशि देने का आदेश जारी करें। साथ ही आदिवासी बहुल अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी की संस्कृति परंपरा एकता अखंडता में बाधा डालने वाले आदिवासियों का उत्पीड़न करने वाले संगठनों को प्रतिबंधित करें अन्यथा हम प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।