भोपाल के बैरसिया में संभागीय स्तर के 3 करोड़ 66 लाख लागत से निर्मित विकलांग छात्रावास का भूमि पूजन किया गया। यह भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा शुक्रवार को शासकीय बालक स्कूल प्रांगण में किया गया। आपको बता दें कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं की सहूलियत हेतु कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु तीन करोड़ 66 लाख लागत के इन दो छात्रावासों का भूमि पूजन किया गया है। विधायक खत्री ने बताया कि इन छात्रावासों में 50 बालकों के लिए और 50 बालिकाओं के लिए व्यवस्था रहेगी इसका कार्य लगभग 14 महीनों में पूरा किया जाएगा इससे आसपास के जिलों सहित क्षेत्र के कई दिव्यांग जनों को फायदा मिलेगा इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।