दतिया. भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती पर, सेवड़ा नगर में चल समारोह निकाला गया. जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर उपस्थित रहे, और पुष्प वर्षा कर, चल समारोह की एवं भंते महाराज जी का माल्यार्पण कर, स्वागत से सम्मान किया. इस अवसर पर श्यामू ठाकुर ने कहा कि, भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जो ज्ञान के प्रकाश तथा, सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पावन भूमि धन हुई है. ऐसी महान विभूति पर हमें गर्व है, आइए इस अवसर पर हम उनके आदर्श सिद्धांत एवं विचारों को अपनाने का संकल्प लें. तथा आपसी सद्भाव शांति व एकजुटता के साथ राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने का प्रण करें. इस अवसर पर राहुल चौरसिया, जॉनी मूर्तिकार, मातादीन जाटव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, राम सिया जाटव, आदि ने ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. एवं समस्त चल समारोह में चल रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. वही इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर नगरिया, विनोद गुप्ता, नरेंद्र चौहान, शहीद खान, अमित जाटव, राज पटवा सहित नगर के कई वरिष्ठ नागरिक एवं जन समुदाय उपस्थित रहा।