काशी बाबा मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
sc

प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशी बाबा देव महाराज के मेला समारोह का आयोजन 21 और 22 मार्च को होगा । मेला समारोह को लेकर श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास की बैठक प्रजापति हनुमान मंदिर मुरार पर संपन्न हुई । बैठक में इस मेला समारोह के संचालन हेतु विभिन्न समितियां बनाई गई एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । यह जानकारी श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति एडवोकेट ने दी
श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति एडवोकेट ने बताया कि मेला समारोह में आने वाले वाहनों को निशुल्क पार्किंग व्यवस्था रखी जावेगी । उन्होंने बताया कि 21 मार्च को रात रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा । इसके लिए रात्रि जागरण मंडली भी अपनी विशेष प्रकार की प्रस्तुति देंगी ।
उन्होंने बताया कि मेले के संचालन के लिए विभिन्न प्रकार की समिति बनाई गई । इनमें प्रमुख रूप से भोजन समिति में दुर्गा प्रसाद पहाड़िया दिलीप पलैया, हरविलास प्रजापति राम हेत प्रजापति मुरैना कमलेश प्रजापति फौजी धन संग्रह समिति डॉ रमेश चंद्र अयेलिया ओम प्रकाश प्रजापति डालचंद प्रजापति आनंद प्रजापति अशोक राजधर, महादेव प्रजापति मोती राम प्रजापति मंदिर सेवादारी समिति रामअवतार भगत जी हरबिलास प्रजापति रामेश्वर भगत जी देव लाल प्रजापति महेश प्रजापति सुरेश प्रजापति मेला उद्घोषणा समिति डालचंद प्रजापति महेंद्र प्रजापति मोहन प्रजापति मास्टर मुरैना जगराम प्रजापति नरवर भंडारा प्रसादी परोस व्यवस्था समिति सुरेश प्रजापति रमटा पुरा, सोनू प्रजापति मुरैना बालचंद्र प्रजापति संजय प्रजापति नंदकिशोर प्रजापति नरेश प्रजापति अनिल प्रजापति मयंक प्रजापति दिनेश प्रजापति मुरैना बल्ले प्रजापति गजाधर प्रजापति रघुराज प्रजापति भिंड अमृत लाल प्रजापति ग्राम रमौआ, महेंद्र प्रजापति डबरा रमेश प्रजापति ग्राम सातऊ, प्रताप प्रजापति ग्राम सातऊ, कबीरा प्रजापति, रवि प्रजापति गोहद जितेंद्र प्रजापति गोहद मेला साज-सज्जा समिति बल्ली प्रजापति कैलाश प्रजापति गजाधर प्रजापति नरेंद्र प्रजापति मेला साफ सफाई व्यवस्था समिति जीवन लाल प्रजापति एवं शिव राम प्रजापति प्रमुख होंगे निशुल्क स्टैंड व्यवस्था समिति सुल्तान प्रजापति लक्ष्मी नारायण प्रजापति सामान क्रय समिति दुर्गा प्रसाद पहाड़िया खुशाली राम प्रजापति दिलीप पलैया लक्ष्मीनारायण लवानिया प्रहलाद प्रजापति जवाहर प्रजापति आनंद प्रजापति कार्यालय व्यवस्था जवाहर प्रजापति गंगाराम प्रजापति सियाराम गोले है ।
बैठक में प्रमुख रूप से न्यास के अध्यक्ष प्रह्लाद प्रजापति महामंत्री जवाहर प्रजापति दुर्गा प्रसाद पहाड़िया दिलीप पलैया आनंद प्रजापति पटोला राम प्रजापति रामहेत प्रजापति मुरैना जीवन लाल प्रजापति महेद्र प्रजापति डबरा हरचरण प्रजापति नत्था राम नेताजी सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment