दबंगों ने पीड़ित के घर मे घुसकर की मारपीट ।जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो कर दी फायरिंग-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 22 at 2.48.11 PM 1

 

एक रसूखदार दबंग और उसके परिजनों ने आज फिर उस परिवार पर हमला बोल दिया,जो पहले से उसकी दबंगई का शिकार है।रिछा के पूर्व चेयरमैन व उसके भतीजों ने घर मे धुसकर मारपीट की और महिला के साथ छेड़छाड़ कर हवाई फायरिंग की। इस मामले मे पूर्व चेयरमैन समेत उसके भतीजों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
नगर पंचायत रिछा कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति का रुपये के लेनदेन को लेकर नगर पंचायत रिछा के पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद के भाई अब्दुल राशिद से विवाद चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर रखा है,लेकिन दबंग पर कोई असर ही नहीं पड रहा है। गुरुवार की रात दस बजे पीड़ित व्यक्ति ने अपने घर के पास से जा रहे आरोपी अब्दुल राशिद से रुपयों‌ का तकादा किया, तो उसने अपने भाई पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद, अब्दुल मुजीब व भतीजे शहबाज समेत तीन-चार अज्ञात को बुलाकर पीड़ित के घर पर हमला कर दिया,और महिलाओं के साथ मारपीट कर पीड़ित की बहन‌ के स छेड़छाड़ कर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये।
‌ पीड़ित की बहन अफसाना द्वारा दी गयी पूर्व चेयरमैन अब्दुल बहीद,अब्दुल मुजीब,भतीजा शहबाज और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ देवरनिया थाने मे तहरीर दी गयी है। मगर पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Share This Article
Leave a Comment