नसरुल्लागंज स्वर्णकार समाज के गौरवशाली बच्चे जिन्होंने तहसील स्तर पर टाप किया जिन्होंने 10th12th बोर्ड एग्जाम में जिले में टॉप किया ऐसे समाज के होनहार बालक बालिकाओं का नसरुल्लागंज स्वर्णकार समाज द्वारा सभी बच्चों को सम्मान पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इन बच्चों ने किया नगर एब जिले का नाम रोशन आयुषी सोनी, कृष्णा सोनी, आर्यन सोनी, शिवम सोनी, राधिका सोनी, इन बच्चों ने अपने माता पिता ही नहीं बल्कि नगर नसरुल्लागंज और सीहोर जिले में भी अपना नाम रोशन किया है ऐसे बच्चे नगर का गौरव नगर के लिए हर संभव योगिता में अपनी इस प्रकार प्रस्तुतियां देते रहते हैं मुख्य रूप से सामाजिक संगठन के सभी वरिष्ठ थे उपस्थि त दिलीप कुमार सोनी ,रितेश कुमार सोनी, संतोष वर्मा ,दीपक कुमार सोनी, श्याम मनोहर सोनी, राजा सोनी, गौरव सोनी, निखिल सोनी दुर्गा बस, गोपाल सोनी, राजदीप सोनी, राजेंद्र पप्पू सोनी पार्षद, मोहन सोनी, बल्लू सोनी ,शक्ति सोनी, नीलेश सोनी, हितेश सोनी ,गोपाल सोनी, विजय सोनी, घनश्याम सोनी, दिलीप सोनी मृगनयनी ज्वेलर्स, गौरव सोनी सोनी फेलेक्स, सभी सामाजिक बंधु मुख्य रूप से उपस्थित थे
सीहोर जिले में स्वर्णकार समाज का नाम किया रोशन-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

Leave a Comment
Leave a Comment