जिला कटनी – 24 अप्रैल को ग्रामसभा दिवस के उपलक्ष्य में सभी ग्रामसभाओं में किसान गोष्ठी आयोजन और किसान भागीदारी प्राथमिकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर किसान भाइयों के जागरुकता हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 27 अप्रैल 2022 को दी जाएगी।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं अन्य लाभप्रद योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिसकी जानकारी एप्लिकेशन में दस्तावेज एवं जानकारी कृषि अधिकारियों, कामन सर्विस सेंटर संचालक ,सीएससी प्रबंधक द्वारा दी जाएगी।कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला प्रबंधक पूजा तिवारी, अभिषेक दुबे और जिला समन्वयक सुनील सिंह ने कृषि अधिकारी मनीष मिश्रा से मुलाकात की। जिला प्रबन्धक ने सभी किसानों को कार्यक्रम में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने कहा है।