कोटर नायब तहसीलदार को हटाने के लिए ग्रामीण पत्रकार बंधु का दूसरा दिन का अनशन
सतना। कोटर वृत्त के नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी को हटवाने सहित, जनहित से जुड़ी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर, कोटर बस स्टैण्ड में शनिवार से आरंभ क्षेत्रीय पत्रकारों व ग्रामीणजनों का सामूहिक क्रमिक अनशन, आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। स्थल पर बैठे अनशनकारियों ने कहा कि, मांगें पूर्ण न होने तक उनका यह अनशन अनवरत चलता रहेगा।