ग्वालियर । आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इस अवसर पर दिल्ली में लाल किला से लेकर संसद भवन तक आज तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया । उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने लाल किले से तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस तिरंगा बाइक रैली में श्री प्रहलाद जोशी श्री पीयूष गोयल, श्रीमती स्मृति ईरानी ग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एक्टिवा पर तिरंगा लहराते हुए शामिल हुए । वहीं इस तिरंगा बाइक रैली में देश के अनेक सांसदों भी शामिल हुए।