ग्राम भिड़की निवासी टर्रू भूमिया को मिला कब्जा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 23 at 10.17.10 AM

 

जिला कटनी – ग्राम कुंआ तहसील बहोरीबंद जिला कटनी निवासी टर्रू पिता समनुवा भुमिया की कुंआ स्थित भूमि खसरा नंबर 16/1 रकवा 1.00 है0 भूमि का कब्जा बुधवार को दिलाया गया।

विदित हो कि टर्रू पिता समनुवा भुमिया द्वारा 20 दिसंबर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष पहुंचकर कब्जा दिलाने हेतु आवेदन दिया गया था। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसील बहोरीबंद को प्रकरण मे कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

तहसीलदार बहोरीबंद द्वारा बताया गया कि न्यायालय तहसीलदार बहोरीबंद के राजस्वव प्रकरण में विगत दिवस कार्यवाही करते हुए आवेदक की ग्राम कुंआ स्थित भूमि से अनावेदकगणों फूला बाई पति बिहारी लाल भुमिया, महेश, रमेश, गनेश, संजू पिता बिहारी एवं विजय कुमर पिता भगत सिंह, शांति बाई बेवा बुद्धूलाल को बेदखल कर टर्रू पिता समनुवा भुमिया को कब्जा दिलाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment