श्रीधाम, शक्तिपुंज, महाकौशल एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा आज से शुरू, कोरोनाकाल में रेलवे ने जनरल टिकट बंद कर दी थी।
ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब आप स्टेशन पहुंचते ही जनरल टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं। जबलपुर रेल मंडल ने अपनी आठ ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा आज से शुरू कर दी है।
इन ट्रेनों में दी जनरल टिकट की सुविधा
★जबलपुर-निजामुद्दीन (श्रीधाम) ट्रेन नं. 12192
★ महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12189
★ दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12181
★ शक्तिपुंज एक्स़प्रेस ट्रेन नं. 11447
★ जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन नं. 12194
★ रीवा-आम्बेडकरनगर ट्रेन नं. 11703
★ रीवा-बिलासपुर ट्रेन नं. 18248★
★ सतना-कटनी-जबलपुर होकर चलने वाली रीवा-राजकोट ट्रेन नं. 22938
श्रीधाम, शक्तिपुंज, महाकौशल एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा आज से शुरू-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment