12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 06 at 6.02.47 PM

 

युवा दिवस के उपलक्ष्य में 6 जनवरी को बैठक आयोजित

झाबुआ , जिला रेडक्राॅस सोसायटी कार्यालय जिला झाबुआ के अनुसार जिले में 12 जनवरी को युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन हेतु बैठक रखी गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा के द्वारा की गई। यह बैठक 6 जनवरी को अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित थी।
इसमें जिला रेडक्राॅस शाखा एवं जिलों के महाविद्यालय के छात्र – छात्राए एवं रेडक्राॅस के युवा वोलेन्टीयर के माध्यम से अधिक से अधिक रक्तदान हेतु शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। रक्तदान हेतु 18 से 40 वर्ष के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, राष्ट्र के प्रति युवाओं की भुमिका विषय पर परिचर्चा आदि कार्यक्रम होगे।WhatsApp Image 2023 01 06 at 6.02.46 PM
यह आयोजन 12 जनवरी को शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से रक्त दान, खेलकूद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी।
बैठक में मयंक रूनवाल, जिला प्रतिनिधि रेडक्राॅस झाबुआ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग, प्राचार्य शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, प्राचार्य डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम युआईटी झाबुआ, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment