34 किलो 165 ग्राम अवैध गांजा बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय व क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में थाना भरतकूप पुलिस ने 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 34 किलो 165 ग्राम अवेध गांजे के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनाँक 29 मई को उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मुखविर की सूचना पर भरतकूप बस स्टैण्ड से 04 अभियुक्तों को 01-01 बैग के साथ गिरफ्तार किया गया । बैगों को खोलकर देखा गया तो कुल 34 किलो 165 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 35 लाख रुपये है । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 154,155,156,157 /22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किये गये।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह गांजा कटनी म0प्र0 से लाते थे तथा अतर्रा जनपद बांदा में बेचते थे ।गिरफ्तार करने वाली टीमः-उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भरतकूप,आरक्षी संतोष कुमार,आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह,आरक्षी वसीम खां