ब्लॉक कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई.
मैहर. संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि एवं, गांधी चौपाल का कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैहर की अगुवाई में, ग्राम कुटाई में आयोजित हुआ सर्वप्रथम सभी नेताओं एवं, ग्राम जनों ने ग्राम मे स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया एवं, उसके पश्चात देवनाथ पटेल द्वारा, संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया. और सभी ने उसे दोहराया नगर पालिका के अध्यक्ष रहे धर्मेश घई ने, अपने उद्बोधन में वर्तमान सरकार के ऊपर संविधान के साथ छेड़खानी कर, बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाया. ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने, अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित, सभी ग्राम वासियों से अपने घरों में बाबा साहब की फोटो लगाने का अनुरोध किया, एवं कहा कि, बाबा साहब के द्वारा संविधान में वर्णित अधिकारों को हमें जानना चाहिए एवं, अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए. आगे श्री द्विवेदी ने कहा कि, बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी, जब हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे, आगे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नागेंद्र नाथ बढ़गईया, रावेंद्र सिंह, रजनीश शर्मा, विजय द्विवेदी( सरपंच), बलदेव चौधरी, सभी ने अपने उद्बोधन में, बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को पढ़ने एवं, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए कहा. कार्यक्रम में, प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि धर्मेश घई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा नागेंद्र नाथ बढ़गईया रविंद्र सिंह रजनीश शर्मा शिवानंद द्विवेदी विजय द्विवेदी सरपंच देवनाथ पटेल काशी पटेल रमेश सिंह कृष्णा पाठक बलदेव चौधरी उठानी चौधरी मंगू चौधरी मिठाई लाल चौधरी बाबू चौधरी एवं दिलीप द्विवेदी के साथ-साथ ग्राम कुटाई की माताएं बहने एवं भारी संख्या में सम्मानित जन उपस्थित रहे.