बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक 31 मार्च तक-आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 21 at 4.30.25 PM

 

बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक 31 मार्च तक दमोह। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में विराजमान देवाधीदेव भगवान आदिनाथ बड़े बाबा के महामस्तकभिषेक और दर्शन पूजन के लिए भारत देश से कोने कोने से श्रद्धालु नियमित रूप से आ रहे हैं, सभी श्रद्धालु जनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्षैत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने पुण्यर्जन के लिए महामस्तकभिषेक की तिथि को 31 मार्च तक बड़ा दिया है। ज्ञात हो कि कुण्डलपुर में आयोजित विशालतम पंचकल्याण के सम्पन्न होने के पश्चात 24 फरवरी से नियमित रूप से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं द्वारा बड़े बाबा का महामस्तकभिषेक किया जा रहा है,श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यह निर्णय किया गया क्योंकि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज भी बुंदेलखंड के पवित्र क्षैत्र पटनागंज में विराजमान हैं तो सभी श्रद्धालु बड़े बाबा और छोटे बाबा का आशीर्वाद लेने हजारों श्रद्धालु नियमित रूप सेआ रहे हैं। मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन सोमखेड़ा ने बताया कि होली पर्व से रंग पंचमी के कारण वैकल्पिक अवकाश मिलने से लोग कुण्डलपुर आ रहे हैं क्योंकि अगला महामस्तकभिषेक का धार्मिक अवसर अब 2031 में मिलेगा। श्रद्धालु बड़े बाबा का पूजन अभिषेक, शांतिधारा का सौभाग्य प्राप्त करते हुए इस अवसर पर पुण्य कमाना चाहते हैं। पिछले एक महीने से चल रहे महामस्तकभिषेक में क्षेत्र कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के कारण ही श्रद्धालु नियमित रूप से कुण्डलपुर पहुंच रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment