ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 75

खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने दावा किया कि यूपी के पहले चरण के चुनाव में सपा गठबंधन 58 में 52 सीटें जीत रही है।बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने पर भी उन्होंने दावा किया कि मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास दोनो मऊ सदर सीट से नामांकन करेंगे।उन्होंने कहाकि दोनो में से कौन चुनाव लड़ेंगा ये फैसला उनको करना है।सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ग़ाज़ीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं,और उन्होंने अपना नामांकन किया।नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने दम भर कि बलिया,ग़ाज़ीपुर,जौनपुर,आजमगढ़,मऊ, अम्बेडकरनगर में बीजेपी का खाता नही खुलेगा।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कही।उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहाकि ट्रेन की बोगी और बस में क्षमता से अधिक सवारी पर चालान नही,तो बाइक पर 3 सवारी पर चालान क्यों किया जाता है।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने शासनकाल में पिछड़ों दलितों का हिस्सा लूटा है।ओमप्रकाश राजभर ने ग़ाज़ीपुर की जहूराबाद सीट से 4 सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया है।

Share This Article
Leave a Comment