व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
मऊ, चित्रकूट। उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने शनिवार को नगर पंचायत में व्यापारियों व दुकानदारों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टैंड में सड़क पर ठेलिया लगाने वालों से अनुरोध किया कि वे ऐसा न करें। दुकानदारों से कहा कि वे अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दुकान के सामने कूड़ा न फैलाने व दुकान में डस्टबिन रखने की हिदायत भी दी। किसी प्रकार के वाहन हाईवे पर खड़ा न करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पंचायत ईओ रामआशीष वर्मा और थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा भी मौजूद रहे।