चित्रकूट।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवं दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मोहकमगढ़ शासकीय विद्यालय में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। जिसका शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय प्राथमिक स्कूल मोहकमगढ़ और आंगनबाड़ी केंद्र मोहकमगढ़ के बच्चों और शिक्षकों से संवाद किया। प्रोफेसर मिश्रा ने स्वस्थ जीवन के महत्व को बताते हुए बच्चों को सदैव स्वस्थ रहने की सलाह दी। शिविर में आए हुए मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉक्टर आर के श्रीवास्तव और सद्गुरु चिकित्सालय के डॉ विवेक द्विवेदी ने स्वास्थ्य परामर्श के दौरान स्वस्थ रहने के टिप्स बताएं। प्रबंधन संकाय के प्राध्यापक डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय और कृषि संकाय के प्राध्यापक डॉ योगेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान शासकीय स्कूल की प्रधानाध्यापक शिव देवी पयासी, एस के नागर, रामलोचन अनुरागी, मोना यादव, कुमारी दीप्ति, आंगनवाड़ी केंद्र की सिया सखी व सुधा तथा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अनिल श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, ओम प्रकाश शुक्ला ने शिविर संचालन में सहयोग किया। ललित कला पाठ्यक्रम, एमबीए पाठ्यक्रम और डी. फार्मा पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से संपर्क कर स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।