चित्रकूट। जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश के सदस्य रमाशंकर शुक्ला ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से मुफ्त में लाभार्थियों को दोना पत्तल व पाप कार्न मशीन का वितरण किया। सदस्य ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है कहा कि विलुप्त हो रहें परंपरागत व्यवसाय को जीवित करने के लिए आज यह जो कार्य चल रहा है जिसमें लाभार्थियों को मशीनों का वितरण किया जा रहा है. ताकि वह रोजगार से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाएं और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग में जो भी योजनाएं संचालित है लोग अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोजगार से जुड़े ताकि सरकार की योजनाओं का कार्य धरातल पर हो सके।वितरण के दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल सहित संबंधित कर्मचारी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।