जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे – कलेक्टर
डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त किये गए। जनसुनवाई के आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को जनसुनवाई में 28 आवेदन प्राप्त किए गए।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन जिसमें प्रार्थी लाला पिता मगन हटिला ग्राम सासापुर राणापुर द्वारा आवेनद प्रस्तुत किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने बाबत प्रस्तुत किया है। प्रार्थी सुरजबाई पति स्व. नरसिंह भारती निवासी रायपुरिया पेटलावद द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें माॅ भद्रकाली माताजी मंदिर ग्राम सागडिया ग्राम पंचायत माता पाडा में अपनी स्वेच्छा से एवं निजी खर्च एवं व्यय से धर्मशाला एवं कुटिया बनाए जाने की अनुमति के संबंध में प्रस्तुत किया है। प्रार्थी गोपाल पिता स्व. भूरसिंह राठौर ग्राम उमरदरा तहसील मेघनगर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें ग्राम खोखर खादन में कृषि भूमि क्रमांक 124, 125 कुल रकबा 4338 हेक्टर के नामांतरण करने बाबत प्रस्तुत किया है। प्रार्थी श्रीमती पिरू पति शंभु भाबर आंगनवाडी कार्यकर्ता छायनपाडा द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें आवेदिका को 62 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पूर्व 10 वर्ष पहले ही सेवा निवृत्त कर दिया गया जो गलत है। आवेदक देवीसिंह सिगांड पिता रूपसिंह सिंगाड एवं 5 अन्य द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें जिला सरकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा रामा कालीदेवी (उमरकोट) के प्रबंधक द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों को खाद बीज एवं राशि नहीं दी जा रही है। हेतु आवेदन प्रस्तुत किये गये।
शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रति जनसुनवाई में सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शहरी विकास, अनिवार्य रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश हैे कि इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे थे।