भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल का मामला,
तीन जनवरी दो हजार बाइस को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में ड्यूटी के दौरान नदारद थे डाक्टर, ड्यूटी के समय मरीजो को ना देखने और ना ओपीडी का पर्चा बनाए जाने के मामले पर आंचलिक खबरें मध्यप्रदेश ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। खबर चलने के बाद स्वास्थ्य महकमा के आला अधिकारीयो में मचा था हड़कंप, 2 डॉक्टर सहित 1 वार्ड बॉय को भितरवार बीएमओ डॉक्टर देवेंद्र सिंह राजावत ने दिया कारण बताओ नोटिस। दो दिवस तक नहीं दिया नोटिस का जवाब तो होगी आगामी कार्रवाई।
खबर का असर, बीएमओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
Leave a Comment Leave a Comment