कोहरे के कारण हुआ हादसा, दो घायल; दो घंटे लगा रहा जाम
औरैया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह घने कोहरे में ट्रक और डंपर भीड़ गए। इसके बाद कई वाहन टकरा गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक व क्लीनिर घायल हुए। जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। एक्सप्रेस वे पर दो घण्टे से अधिक जाम लगा रहा। पुलिस और यूपीडा की टीम ने पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया।सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए। बताते हैं कि पहले ट्रक और डंपर भिड़ गए। जिसके बाद कई वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए। ट्रक औऱ डंपर के चालक घायल हो गए।यूपीडा टीम ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। करीब दो घण्टे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि अब कोहरे के काऱण हादसा हुआ। अब यातायात सुचारु रूप से शुरू है।